Skip to main content

ऊपरी टैंक व् भूमिगत टंकी के लिए वास्तु टिप्स



आज बात करते है वास्तु के अनुसार पानी की टंकी कहाँ बनानी चाहिए। पानी की टैंक दो तरह की हो सकती है एक तो भूमिगत (underground water tank) और और ऊपरी टंकी (overhead tank). अंडरग्राउंड वाटर टैंक का निर्माण इस बात को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए के गलत स्थान पर खुदाई करना परेशानियों को बुलाने जैसा होता है यही बात ऊपरी टैंक पर भी लागु होती है क्यूंकि ये छत के उस हिस्से की ऊंचाई में वृद्धि करती है. आइये जाते है कैसे रखे पानी के टैंक -








पहले बात करते है उपरी टैंक की जिसे ओवरहेड टैंक कहते है. इसे जब भी हम छत पर रखते है या घर के किसी हिस्से में निर्माण करते है तो ये उस हिस्से की ऊंचाई व् भार बढ़ा  देता है. जो की सही दिशा में हो तो बचत और स्थायित्व में वृद्धि करता है और गलत दिशा में हो तो कामों में रुकावट उत्पन्न करता है.

टैंक के लिए सही दिशा  (directions for overhead water tank)



अब बात आती है के ओवरहेड वाटर टैंक की सही दिशा क्या होनी चाहिए। ओवरहेड टैंक की सही दिशा दक्षिण व् पश्चिम होती है. कुछ वास्तु शास्त्री दक्षिण-पश्चिम कोने क सही दिशा बताते है लेकिन यदि आपका मास्टर बेडरूम इस कोण में है तो यहाँ पर टैंक नही रख सकते।



पानी की टैंक रखते हुए ये ध्यान हमेशा रखना चाहिए के इसके ठीक नीचे किसी वयक्ति का बेड तो  नही आ रहा. यदि है दोनों में से किसी एक को थोड़ा खिसका दे.



अब बात आती है के टैंक गलत दिशा में बन भी गया है और उसे शिफ्ट भी नही किया जा सकता। ऐसे में यदि वाटर टैंक उत्तर या पूर्व दिशा में है तो उस पर सफ़ेद रंग करवा दीजिये। 


भूमिगत टैंक के लिए सही दिशा (directions for underground water tank) 


भूमिगत टैंक के लिए सही दिशा है उत्तर, उत्तर-पूर्व, पूर्व। इसके अलावा अंडर ग्राउंड पानी की टैंक नही बनवानी चाहिए। इन दिशाओ में इस तरह का निर्माण काफी ज्यादा फायदा देता है. दक्षिण-पश्चिम में भूमिगत पानी की टैंक या बोरवेल सम्पति नष्ट करने वाली सिद्ध होती है.

अब यदि आपकी बोरवेल गलता दिशा में है तो  क्या करें।  yadi boring galat disha mai hai to ye  upay kare 

1. यदि एक और पानी का टैंक ईशान में बनाया जाये। 
2  इसके अलावा पिरामिड व् रंगों का सहारा लेकर इसके दोषों कम लिया जा सकता है.







Comments

  1. Yadi pani ki tanki agni kon me ho to uska upay kya he

    ReplyDelete
  2. Yadi pani ki tanki agni kon me ho to uska upay kya he

    ReplyDelete
  3. Bedroom ke upar pani ki tanki hone se kya kare

    ReplyDelete
  4. Agni kon me gumti(jeene ko ooper se covered) bani hai jispe paani ki tanki rakhi hai ise kaise sudhare..

    ReplyDelete
  5. meri building jiski size 30 by 100 he , par tower par stair ke thik upper pani ka tank bana hua he jo building ke south direction me bana hua he ,
    kya ye galat he aur yadi galat he to upay kya he ?

    ReplyDelete

Post a Comment

Learn Astrology

you can buy recorded courses and research notes. contact on whatsapp @9899002983

About Me

My photo
prateek gupta
My Name is Prateek Gupta. I am a professional astrologer and vastu consultant. i am doing practice from many years. its my passion and profession. I also teach astrology and other occult subject. you can contact me @9899002983

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

भलाई करते ही बुरे हाल - ज्योतिष अनुसार ऐसा कब होता है

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

Popular posts from this blog

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

Shani Margi 2024 - शनि होंगे मार्गी कुम्भ राशि में, किस राशि पर क्या असर

 शनिदेव 15 नवंबर को मार्गी होने जा रहे है जो की लगभग 139 दिन की वक्र यात्रा पूरी करने के बाद अपनी खुद की राशि कुम्भ में मार्गी होंगे और इसका क्या प्रभाव हर राशि पर देखने को मिलेगा आइये जानते है. 

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

दही से मिलता है आकर्षण सच या झूठ ?

नमस्कार, पीछे मैंने कुछ जगह ये बात सुनी कुछ ज्योतिषियों के मुख से के दही यदि प्राइवेट पार्ट पर लगायी जाए तो काफी आकर्षण आपके अंदर आ जाता है जिससे विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर खासकर स्त्रियाँ आकर्षित होती है. इससे आपका शुक्र मजबूत होगा और आप एक परम आकर्षक व्यक्ति बन जाएंगे.

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है.