अंक 11 के सकारात्मक गुण | Positive points of Number 11
इस अंक के प्रभाव से आप के अंदर मानवता का गुण विद्यमान होगा इसलिए आप सदा दूसरो के भलाई के बारे में चिन्तन करते रहेगें. दो बार 1 अंक आने के कारण इनमे ऊर्जा बहुत ज्यादा होगी. सूर्य के प्रभाव के कारण ऐसे लोगो में intuition पावर काफी ज्यादा हो सकती है. कभी कभी ऐसे लोग आने वाले समय के बारे बता देते है. ये लोग जहाँ भी बैठे हो आकर्षण का केंद्र बने रहते है.
ऐसे लोगो नंबर एक की दृढ़ इच्छाशक्ति की quality होती है. आपके भीतर अंक 2 के प्रभाव से आध्यात्मिकता भी मौजूद होती हैं.
अंक 11 के नकारात्मक पॉइंट्स | Negative points of Number 11
ये लोग अत्यधिक भावुक व्यक्ति होते हैं और इस कारण अति शीघ्र टेंशन में आ जाते हैं. इन्हे व्यवाहरिक होना चाहिए स्वार्थी होने पर इन्हे नुकसान ही होता है.
कभी कभी ऐसे लोग तानाशाही स्वभाव के हो जाते है और अपने विचार दूसरो पर थोप देते हैं. अंक 11 के प्रभाव से आप बहुत बार बहुत ही अजीब और खतरनाक इरादो के हो सकते हैं.
ये लोग भावनात्मक रुप से बहुत ही शांत होते हैं और अपनी भावनाओ का प्रदर्शन नहीं करते हैं.इनके मन में क्या चल रहा है चेहरे पर नही आत्ता। जो करते हैं मन से करते हैं किसी को दिखाने के लिए कुछ नहीं करते.
Comments
Post a Comment