वृष लग्न के लोग आकर्षक वयक्तित्व वाले होते है.पुष्ट शरीर, बैल के समान वेग, मस्त चाल, स्वाभिमानी एवं स्वछन्द विचरण करने वाले होते है.इनका शीतल स्वभाव होता है.होंठ मोटे, कान एवं गर्दन कुछ लंबी होती है. इस राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है. यह पृथ्वी तत्व के होते है. ऐसे व्यक्ति उदार तथा सहिष्णु स्वभाव के होते है. इनकी वाणी में मिठास होती है. अगर वयक्ति पर वृष राशि का पूर्ण प्रभाव है तो वयक्ति अत्यंत सुंदर होता है. यही प्रभाव वृष लगन वालों पर भी होता है
vrish rashi meaning in hindi
character - ऐसे व्यक्ति शांत स्वभाव के होते है. सभी लोग इनसे प्रभावित होते है. अपनी आकर्षक बोली से शुभ और महत्वपूर्ण सांसारिक कार्यों को सिद्ध करने में भी सफल रहते है.यह जल्दबाज़ी में कोई भी कार्य नहीं कर सकते है. ये लोग हमेशा मौके का इंतज़ार करते है तभी कदम आगे बढ़ाते है.
vrish rashi ke log अच्छा और स्वादिष्ट भोजन पसंद करते है. सभी तरह काम ये लोग कर सकते है . ऐसे व्यक्ति कला, संगीत, नृत्य, सिनेमा, गायन इन गतिविधियों में विशेष झुकाव रखते है.
धर्म के प्रति श्रद्धावान होते है. अवसरानुकूल धार्मिक अनुष्ठानो तथा क्रियाकलापों को संपन्न करते है. धार्मिक क्षेत्र में सफलता अर्जित करते है.
vrish rashi love
प्रेम के मामले में विपरीत लिंगी के प्रति शीघ्र ही आकर्षित हो जाते है, व्यापार में ज्यादा रूचि रहती है. वृष राशि के अधिकतर कुशल व्यापारी देखे गए है. यदि आप श्रृंगार, कपड़ो, इत्र, आभूषण, कला इनसे सम्बन्धित कार्यों से व्यापार करे तो जीवन में आर्थिक उन्नति सम्भव है. एश्वर्य प्रधान वस्तुओं का व्यापार आपके अनुकूल कहा जा सकता है.
शनि उच्च होने से अगर वृष राशि के वयक्ति फरेब या अपने से छोटे लोगों का अनादर करते है तो इनको काफी दिक्कतों सामना करना पड़ता है.
negative and positive for vrish rashi
stone for vrish rashi - अनुकूल रत्न:- हीरा,
good day for vrish rashi - शुभ दिवस:- शुक्रवार, शनिवार तथा बुधवार,
lord of vrish rashi अनुकूल देवता:- श्री लक्ष्मी जी और श्री सरस्वती देवी जी,
व्रत उपवास:- शुक्रवार,
name alphabet for vrish rashi नाम अक्षर:- ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो,
number for vrish rashi अनुकूल अंक:- 6,
dates for vrish rashi - अनुकूल तारीखें:- 6, 15, 24,
negative points of vrish rashi नकारात्मक तथ्य:- दुराग्रही, कानो का कच्चा, आलसी,
friend signs of vrish rashi मित्र राशियां:- कुम्भ तथा मकर,
enemy of vrish rashi शत्रु राशियां:- सिंह, धनु और मीन,
direction related with vrish rashi - दिशा:- दक्षिण,
good color for vrish rashi अनुकूल रंग:- श्वेत और नीला,
Comments
Post a Comment