Skip to main content

ग्रह के अनुसार रत्न - gemstones as per planets in astrology



ज्योतिष के प्रमुख ग्रंथ वृहद्संहिता जिसे आचार्य महर्षि वराहमिहिर ने लिखा है में सर्वप्रथम रत्नों के बारे में उल्लेख मिलता है| ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह के कुछ रत्न होते है जिन्हे धारण करने से समबन्धित ग्रह का प्रभाव बढ़ जाता है. हालाँकि कुछ ज्योतिष ग्रन्थ Gemstones  को महत्व नही देते। आइये जानते है ग्रहो के अनुसार रत्न कौन से होते है










ज्योतिष शास्त्र में नौ प्रमुख रत्न तथा शेष उपरत्न माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त 84 अन्य उपयोगी रत्नों का भी वृहद्संहिता में संपूर्ण विवरण दिया गया है |  इन रत्नो के  औषधीय उपयोग में भी होते  है|  इन नौ प्रमुख रत्नों का नवग्रहों से संबंध माना जाता है आइये जानते है इनके बारे में 


GEMSTONE FOR SUN

सूर्य का stone माणिक  है। SUN  को बल देने के लिए  माणिक को सोने की अंगूठी में, अनामिका अंगुली में रविवार के दिन पुष्य योग में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है ।

GEMSTONE FOR MOON

चन्द्रमा को शक्तिशाली बनाने में मोती का विशेष महत्व है। इसे चांदी की अंगूठी में शुक्ल-पक्ष सोमवार को रोहिणी नक्षत्र में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है


GEMSTONE FOR MARS

मंगल को बली  बनाने में मूंगे (red coral ) का बहुत महत्व है। इसे सोने की अंगूठी में  मंगलवार को धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।।



GEMSTONE FR MERCURY

पन्ना बुध ग्रह का प्रधान रत्न माना जाता है पन्ना समान्यता पांच रंगों में पाया जाता है। मयूर पंख के रंग वाला पन्ना श्रेष्ठ माना जाता है. jyotish shastra  के अनुसार  पन्ना सबसे छोटी उंगली में सोने  अंगूठी में बुधवार को प्रात:काल उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।


GEMSTONE FOR JUPITER

गुरु ग्रह को शक्तिशाली बनाने में yellow sapphire पुखराज का बहुत महत्व माना जाता है।  पुखराज को सोने की अंगूठी में तर्जनी अंगुली में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है ।


GEMSTONE FOR VENUS

शुक्र को मजबूत बनाने में हीरे का बहुत ही महत्व है।  हीरे को मृगशिरा नक्षत्र में बीच की अंगुली में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।



GEMSTONE FOR SATURN

शनि ग्रह का शुभ प्रभाव बढ़ाने के लिए नीलम को मध्यमा अंगुली में शनिवार को श्रवण नक्षत्र में पंचधातु की अंगूठी में धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।



GEMSTONE FOR RAHU

राहु ग्रह के लिए  गोमेद को  में बुधवार या शनिवार को धारण करना चाहिए। GOMED  को पंचधातु में मध्यमा अंगुली में पहनना लाभदायक होता है।


GEMSTONE FOR KETU

केतु ग्रह के लिए  लहसुनिया को गुर पुष्य योग में गुरुवार के दिन सूर्योदय से पूर्व धारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है। इसे पंचधातु में मध्यमा अंगुली में पहनना लाभयक होता है।



PLEASE NOTE -

हालाँकि कोई भी stone astrologer की सलाह से ही पहनना चाहिए जो आपको दशा व् गोचर के हिसाब से सही रत्न व् उपाय बता सकते है 








Comments

ads

Popular posts from this blog

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

श्वेतार्क की जड़ - ज्योतिष तंत्र आयुर्वेद सबको चाहिए

Popular posts from this blog

सब कुछ सही होने के बाद भी तरक्की नहीं - किस तरह का वास्तु दोष

कुछ लोगो को इस बात की शिकायत रहती है के इन्हे अंदर से ताकत नहीं मिल रही. सब कुछ है लेकिन फिर भी जोश उमंग की कमी है जो तरक्की करने में परेशानी दे रही है. आज बात करते है वास्तु शास्त्र में इस समस्या को कैसे देखते है और क्या है इसका समाधान।

चन्द्रमा से बारहवें भाव में बैठे ग्रह का रहस्य - secret of twelfth from moon

नमस्कार आज बात करते है कुंडली में चन्द्रमा से बनने वाले एक योग की. ज्योतिष शास्त्र में इसे अनफा योग कहते है और ये तब बनता है जब चन्द्रमा से पिछले भाव में कोई ग्रह बैठा हो. लेकिन इसमें भी समझने वाली बात है के कौन सा ग्रह चन्द्रमा के पीछे है जिससे इस योग के फल प्राप्त किये जाते है. आइये जानते है आसान शब्दों में 

राहु की शरारत से बचने का उपाय - REMEDY OF RAHU

ऐसा माना जाता है के जब  आपके साथ अजीब अजीब सी घटनाये होने लगे जैसे अचानक कोर्ट केस, बीमारी जिसका कारण नहीं पता, कोई इलज़ाम या लानत या किसी झगड़े में आपका नाम आ जाना जिससे आपका कोई लेना देना ना हो तो समझिये ये राहु ग्रह की शरारत है. 

जन्म पत्रिका के पंचम भाव को ठीक करने का वैदिक सूत्र - SECRET REMEDY FOR FIFTH HOUSE ASTROLOGY

कुंडली का जो पंचम भाव होता है वो उत्साह को दर्शाता है एक ऐसा उत्साह जिसमे व्यक्ति को जीने की तमन्ना मिलती है आगे बढ़ने का भाव मिलता है. आज के समय में काफी बड़ा वर्ग सिर्फ शांति की तलाश में इधर उधर भाग रहा है. थोड़ी सी भी परेशानी उन्हें भीतर तक हिला देती है. इन सबका कारण कुंडली का पांचवा भाव होता है. आज जानते है ऐसे छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप अपना कर कुंडली पांचवे भाव को ठीक रख सकते है.

शुक्र राहु की युति को कैसे समझे - RAHU VENUS CONJUCTION

  राहु शुक्र की युति को लेकर काफी बड़ा ज्योतिष वर्ग नेगेटिव धारणा रखता है जो की आज के समय में काफी हद तक सही भी है. आपने बहुत आंधी देखी होगी और कभी कभी बहुत ज्यादा धुल भरी आंधी भी देखी होगी. लेकिन आप इमेजिन कीजिये शाम के समय जो आंधी आती है उसमे कालापन ज्यादा  होता है और एक अजीब सा बर्ताव आपको उसमे मिलेगा। ऐसा नहीं है के उसमे कुछ रहस्य है लेकिन प्रकाश की कमी की वजह से शाम की आंधी काली आंधी बन जाती है बस इसी को असली राहु शुक्र की युति समझे.