
कुछ वास्तु उपाय बड़े महंगे व् वास्तु विद के द्वारा ही कराये जाते है लेकिन हम आपको कुछ easy से वास्तु उपाय बता रहे है जो हर वयक्ति कर सकता है और इन उपायों का कोई भी नेगेटिव असर भी नही होता
9 easy tips for vastu
1. घर में तुलसी के पौधे लगायें इससे आसपास का environment clean होता है
2. घर एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ रखें इससे positive energy का circulation आसानी से हो जाता है
3. घर में नियमित गौ मूत्र का छिड़काव करें या गंगा जल का भी उपयोग कर सकते है
4. घर में कंडे को प्रज्ज्वलित कर धुना एवं लोबान से धूप दिखाएँ। ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकते है
5. अपने धर्म के अनुसार भजन, सात्त्विक नाम जप करे. जिस धर्म का भी आप पालन करते है उसके अनुसार भजन जप सकते है या कोई c d का या कोई अन्य music instrument का उपयोग कर सकते है
6. घर में कलह-क्लेश टालें,कोशिश करे की कोई भी विवाद या झगड़ा ज्यादा न बढ़े इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है.घर में शांति बनाएँ रखे. क्लेश से कष्ट और बढ़ता है एवं धन का नाश होता है |
4. घर में कंडे को प्रज्ज्वलित कर धुना एवं लोबान से धूप दिखाएँ। ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करता है ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकते है
5. अपने धर्म के अनुसार भजन, सात्त्विक नाम जप करे. जिस धर्म का भी आप पालन करते है उसके अनुसार भजन जप सकते है या कोई c d का या कोई अन्य music instrument का उपयोग कर सकते है
6. घर में कलह-क्लेश टालें,कोशिश करे की कोई भी विवाद या झगड़ा ज्यादा न बढ़े इससे वास्तु दोष बढ़ जाता है.घर में शांति बनाएँ रखे. क्लेश से कष्ट और बढ़ता है एवं धन का नाश होता है |
7. प्रसन्न एवं संतुष्ट रहें, घर के सदस्यों के मात्र प्रसन्नचित्त रहने से घर की ३०% तक वास्तु की शुद्धि हो जाती है क्यूंकि पवित्र ऊर्जा अपना संचार आसानी से कर पाती है
8. यदि घर में परेशानी ज्यादा है तो ध्यान रखे घर के पर्दे, दीवार, चादर इत्यादि के रंग काले, बैंगनी या गहरे रंगके न हों यह ध्यान रखें!
9. घर में कोई टुटा हुआ सामान न संभाल कर रखे इससे रिश्तों में दरार आ जाती है चाहे व् family life हो या social life या business relationships.
9. घर में कोई टुटा हुआ सामान न संभाल कर रखे इससे रिश्तों में दरार आ जाती है चाहे व् family life हो या social life या business relationships.
Comments
Post a Comment