ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शुक्र शुभ ग्रह माने गये है | गुरु ग्रह देवताओं के गुरु है तो शुक्र देव राक्षशों के| लेकिन दोनों ग्रहों के शुभ फल में काफी अंतर होता है.
शुक्र जातक में सांसारिक गुणों में वृद्धि करता है तो गुरु अध्यात्मिक गुणों में | शुक्र जातक को स्वार्थी, भोगी, विलासी बनाता है तो गुरु आध्यात्मिक,परमार्थी| शुक्र भोग विलास में रूचि लगवाता है तो गुरु भक्ति में |
Comments
Post a Comment