आज के दौर में चिंता ज्यादा होना एक आम बात है, 80% लोगो को व्यक्तिगत बाधा रहती है । कभी कभी व्यर्थ चिंता दिमाग पर बहुत ज्यादा असर करती है । दरअसल ये नकारात्मक ऊर्जा होती है.इस नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के कुछ आसान उपाय है एक बार अवश्य करके देखे आपको इसका फायदा अवश्य मिलेगा -
चिंता दूर करने के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें (anti clockwise) और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें। ऐसा तीन दिन लगातार करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
इससे जो नकारात्मक ऊर्जा आपके ऊपर हावी हो गयी वो कट जाएगी ये प्रयोग किसी वयक्ति को अगर नज़र लग गयी है तो भी ये उपाय लाभकारी सिद्ध होता है. सूर्य के अनुसार कुछ वास्तु उपाय
कभी कभी छोटे बच्चे अचानक रोने लगते है या बीमार पड़ जाते है जो की नज़र दोष हो सकता है ऐसे में ये उपाय तुरंत लाभ देता है. अच्छी नींद के लिए वास्तु
ये उपाय वयक्तिगत बाधा या वयक्तिगत नज़र के लिए ही काम करता है यदि घर पर या या काम पर नज़र है तो उसका उपाय अलग होगा।
Comments
Post a Comment