नामांक 3 वाले लोगो पर बृहस्पति का प्रभाव ज्यादा होता है. इस नामांक वाले व्यक्ति साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. इस नामांक वालों की अपने मूलांक वालों से अच्छी मित्रता होती है तथा यही अंक इनके लिये लाभदायक भी रहता है.
गुरु का प्रभाव होने के कारन व्यक्तियों का स्वभाव एकदम सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है.ये लोग गलती होने पर भी लोगों को माफ़ कर देते है. ईमानदार होना इनका सबसे बड़ा गुण होता है
namank 3 numerology वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं.
इनके लिए परेशानी ये है के नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. कभी कभी ऐसे लोग में अहंकार ज्यादा बढ़ जाता है जो गलत असर डालता है.
गुरु का प्रभाव होने के कारन व्यक्तियों का स्वभाव एकदम सरल, स्पष्ट होता है इनमें साहस और महत्वाकांक्षा का अदभुत संगम देखा जा सकता है.ये लोग गलती होने पर भी लोगों को माफ़ कर देते है. ईमानदार होना इनका सबसे बड़ा गुण होता है
namank 3 numerology वाला जातक जो भी कार्य-क्षेत्र चुनता है उसमें वह उच्च शिखर तक पहुँचता है. विश्वसनीयता तथा उत्तरदायित्व से युक्त कामों को करने में यह लोग पूर्ण निष्ठा का पालन करते हैं. लोग इनकी ईमानदारी और सच्चाई से बहुत प्रभावित होते हैं. कर्तव्य-पालन के प्रति यह लोग बहुत ही निष्ठावान होते है तथा यह सभी के समक्ष अच्छा स्थान पाते हैं.
इनके लिए परेशानी ये है के नामांक 3 वाले व्यक्ति बहुत स्वाभिमानी होते हैं इन्हें किसी प्रकार कि मदद या एहसान लेना अच्छा नहीं लगता. कभी कभी ऐसे लोग में अहंकार ज्यादा बढ़ जाता है जो गलत असर डालता है.
Comments
Post a Comment