वास्तु शास्त्र के अनुसार अनावश्यक सामान संभाल कर रखना अपने आप में एक वास्तु दोष होता है. जो हमारी दैनिक जिंदगी को काफी हद तक प्रभावित करता है. इससे अनेक तरह की बाधाएं उत्त्पन्न होती है आइये जानते है क्या है इसका महत्व।।।।
कोई अनावश्यक समान या कबाड़ सभी तरह की ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है. जैसे पानी जब एक तरफ इकट्ठा हो जाये तो दुर्गन्ध आने लगती है जो काफी हानिकर होती है लेकिन कभी कभी कोई सामान हम ऐसा संभाल कर रख लेते है जो हमारे लिए काफी समस्याऐ उत्त्पन्न करता है.
फेंगशुई (fengshui) के अनुसार अनावश्यक सामान मृत ची (CHI) का निर्माण करता है जो हमारी प्रगति में परेशानियां बढ़ाती है और वयक्ति पुरानी यादों से बाहर नही निकल पाता उसी में उलझा रहता है.
कुछ लोग घर में पुराने कपडे व् अख़बार या पुरानी मैगज़ीन संभाल कर रखते है जो की गलत परिणाम देता है इससे घर में किसी सदस्य को स्किन प्रॉब्लम (skin problem) हो सकती है व् पढ़ाई में बाधा आती है.
घर में कोई भी टूटी हुई मूर्ति या शो पीस या खिलोने नही रखने चाहिए ये रूप दोष बनता है जो अग्नि से सम्बंधित होगा। इससे घर में झगड़ा होना आम बात है
घर में रखी बंद घड़ियाँ, पुराने सिक्के, टुटा हुआ काँच, पुराने सेल व् बैटरी ये सब राहु को खराब करते है, जो दक्षिण-पश्चिम पृथ्वी तत्व का मालिक है, घर में बरकत होनी मुश्किल है.
आपकी छत पर रखी पुरानी बोतलें, पाइप, फोल्डिंग पलंग व् अन्य कबाड़ किसी भी शुभ काम होने पर कलेश करवाने के जिम्मेदार होते है.
पुराने जूते, गर्म कपडे ये सब चोरी की घटनाओं को बढ़ाते है.
कुल मिलाकर बात ये बनती है की जिस ग्रह से सम्बंधित अनावश्यक सामान या कबाड़ आप संभाल के रखते है उसी से जुडी हुई दिशा, तत्व व् कार्यो में बाधा आने लगती है.
कोई अनावश्यक समान या कबाड़ सभी तरह की ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदल देता है. जैसे पानी जब एक तरफ इकट्ठा हो जाये तो दुर्गन्ध आने लगती है जो काफी हानिकर होती है लेकिन कभी कभी कोई सामान हम ऐसा संभाल कर रख लेते है जो हमारे लिए काफी समस्याऐ उत्त्पन्न करता है.
फेंगशुई (fengshui) के अनुसार अनावश्यक सामान मृत ची (CHI) का निर्माण करता है जो हमारी प्रगति में परेशानियां बढ़ाती है और वयक्ति पुरानी यादों से बाहर नही निकल पाता उसी में उलझा रहता है.
कुछ लोग घर में पुराने कपडे व् अख़बार या पुरानी मैगज़ीन संभाल कर रखते है जो की गलत परिणाम देता है इससे घर में किसी सदस्य को स्किन प्रॉब्लम (skin problem) हो सकती है व् पढ़ाई में बाधा आती है.
घर में कोई भी टूटी हुई मूर्ति या शो पीस या खिलोने नही रखने चाहिए ये रूप दोष बनता है जो अग्नि से सम्बंधित होगा। इससे घर में झगड़ा होना आम बात है
घर में रखी बंद घड़ियाँ, पुराने सिक्के, टुटा हुआ काँच, पुराने सेल व् बैटरी ये सब राहु को खराब करते है, जो दक्षिण-पश्चिम पृथ्वी तत्व का मालिक है, घर में बरकत होनी मुश्किल है.
आपकी छत पर रखी पुरानी बोतलें, पाइप, फोल्डिंग पलंग व् अन्य कबाड़ किसी भी शुभ काम होने पर कलेश करवाने के जिम्मेदार होते है.
पुराने जूते, गर्म कपडे ये सब चोरी की घटनाओं को बढ़ाते है.
कुल मिलाकर बात ये बनती है की जिस ग्रह से सम्बंधित अनावश्यक सामान या कबाड़ आप संभाल के रखते है उसी से जुडी हुई दिशा, तत्व व् कार्यो में बाधा आने लगती है.
Comments
Post a Comment