T - पॉइंट या विधि शूल घर वास्तु शास्त्र में अच्छे नहीं माने जाते. एक सड़क जो सीधे किसी घर पर जा रही हो उससे t - पॉइंट कहते है वास्तु शास्त्र में इसे विधिशूला कहते है. विधि शब्द का मतलब रोड और शूल का मतलब तीर से है. वास्तु शास्त्र में ऐसे प्लाट को रहने के लिए अच्छा नही माना जाता। जानते है क्या है प्रभाव और उपाय
T- पॉइंट प्लॉट को एक मुख्य वास्तु दोष माना जाता है और ऐसा देखा गया है के इसमें रहने वाले लोग तरक्की नहीं कर पाते या किसी गलत कामों में लग जाते है. रोड जो सीधे घर में तीर की तरह आ रही हो घर की खुशियो में बाधा उत्त्पन करती है. ऊपर आकृति में देख कर विधिशूल प्लाट के बारे पता चल सकता है के कैसे तीर की तरह रोड घर पर लग रही है.
विधिशूला को किसी भी दृष्टि से स्का नही माना जाता लेकिन फिर भी किसी अन्य दिशा के मुकाबले उत्तर ईशान कोण व् पूर्व ईशान कोण में इसका प्रभाव कम रहता है. इसका कारण ये है के इन दिशा से घर में गेट होना अच्छा माना जाता है अन्य दिशाओं में ये बुरा ही रहेगा।
अब यदि किसी वयक्ति के पास यही घर है और कोई रास्ता भी नही तो कुछ वास्तु उपाय बताये गए के जिनसे ये दोष कम हो जाये।
- घर के बाहर बड़े हरे- भरे पौधे लगाएँ
- घर के बाहर एक कन्वेक्स पकुआ शीशा (convex pakua mirror) लगाये
- रोड की तरफ फोकस वाली एक हैलोजन लाइट लगाये
- अपने घर के बाहर कोई चबूतरा या या फर्श बनवाए।
Comments
Post a Comment