काफी लोग विदेश यात्रा करना चाहते है कुछ सफल हो जाते कुछ नही. आजकल काफी लोग विदेशी कम्पनियो से (स्टूडेंट्स, नौकरशाह) अपनी कॉल या ईमेल की आस लगाये बैठे होते है क्यूंकि वे वह काम करना चाहते है या पढ़ना चाहते है. वास्तु शास्त्र व् फेंगशुई में भी abroad जाने के लिए tips दिए गए है आइये जानते है क्या है ये टिप्स.
vastu shastra के अनुसार foreign में जाने के लिए उत्तर- पश्चिम दिशा (वायु कोण) सबसे महत्वपूर्ण होती है साथ ही ईशान कोण भी देखा जाता है. फेंगशुई में भी विदेश यात्रा के लिए वायु कोण को ही ऊर्जावान (activate) बनाया जाता है इसके लिए रंग, क्रिस्टल व् पिरामिड का प्रयोग किया जाता है.
vastu tips for foreign visit
southwest कोण में एक ग्लोब (globe) रखने से आपके विदेश जाने के अवसर बढ़ते है. ये ग्लोब क्रिस्टल का भी हो सकता है लेकिन crystal का उपयोग किसी vastu expert से पूछकर ही करें
यदि आप विदेश किसी job या business purpose से जाना चाहते है और आप इसके लिए उपयुक्त (eligible) भी है तो आप अपने घर के नार्थ-ईस्ट, ईशान कोण में एक 18*24* का शीशा लगाये
कभी कभी ऐसा देखा जाता है की सब कुछ तैयारी के बाद भी कोई न कोई अड़चन आ ही जाती है तो ऐसे में vayu kon में एक कांच की कटोरी में देसी कपूर भर कर रख दे.
अपना passport west direction में रखें।
इसके अलावा वायु कोण में रंगो (color therapy) के उपयोग से या पिरामिड के प्रयोग से या अरोमा आयल (Aroma oil) के उपयोग से ऊर्जावान बनाकर अपने विदेश जाने की संभावना को बढ़ाया जा सकता है
Comments
Post a Comment