vastu tips for avoid theft
अपनी कीमती चीज़ो व् सामान को नार्थ-वेस्ट (वायव्य) कोण में ना रखे इससे चोरी की सम्भावना बड़ जाती है.
यदि आपने घर में किसी नौकर को जगह दी हुई है तो भूलकर भी उसे दक्षिण-पश्चिम कोण में ना रखे ऐसा करने से उसमे चोरी की भावना बढ़ जाएगी और आप उसका कुछ नही कर पाओगे.
इस मामले में मुख्या दरवाज़े की भी भूमिका होती है अगर घर का दरवाज़ा गलत दिशा में है तो भी लगातार चोरी की स्थिति बनती है.
घर का मुख्य दरवाज़ा अन्य दरवाज़ों के मुकाबले बड़ा होना चाहिए।
जहा भी पैसा रखते हो वहाँ कोई पानी या पानी के यन्त्र नही रखने चाहये।
घर में तीन दरवाज़े एक ही लाइन में होने पर भी चोरी की संभावना रहती है.
इसके अलावा यदि पैसा दक्षिण-पश्चिम कोण में रखा जाता है तो चोरी की सम्भावना कम रहती है लेकिन वहाँ कोई खुली खिड़की नही होनी चाहिए। वही पर ॐ, स्वास्तिक रखना भी अच्छा रहता है. वही पर बचत का पैसा रखने के लिए ब्राउन रंग का मनी स्टोर या अलमारी अच्छी रहती है नील रंग से बचना चाहिए क्यूंकि ये पानी का रंग है.पैसा टिकेगा नही.
Comments
Post a Comment