घरों में छोटा-मोटा तनाव तो चलता रहता है लेकिन कभी कभी बात हद से ज्यादा बढ़ जाए तो जीवन की शांति चली जाती है। ऐसा भी देखा जाता है के कई बार लोग कलह और झगड़ों से तंग आकर गलत कदम भी उठा लेते हैं।इसका कारण घर का वास्तु दोष या अन्य दोष होता है। आइये जानते है ऐसे माहौल को ठीक करने के वैदिक उपाय व् वास्तु उपाय वैदिक उपाय घर के पूजा स्थान पर घी का पंचमुखी दीपक हर मंगलवार जलाएं। कपूर और अष्टगंध की सुगंध प्रतिदिन घर में फैलाएं। गुरुवार और रविवार को गुड़ और घी मिलाकर उसे कंडे पर जलाएं, इससे वातावरण सुगंधित होगा। हफ्ते में 1 बार किसी भी दिन घर में गूगल की धूनी देने से गृहकलह शांत होता है। वास्तु उपाय वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कलह का कारण कबाड़ा भी हो सकता है तो यदि अगर आपके घर में पुराना बिना उपयोग का सामान ज्यादा है तो उससे बाहर करें इसके अलावा अपने कमरे व् रसोई घर में काले व् लाल रंग का ज्यादा उपयोग करने से भी गृह कलेश होता है घर में रोज़ाना पोछा लगाने में समुंद्री नमक का प्रयोग करें अपने घर में Rock salt lamp का उपयोग करें इ...
ocean of vastu shastra and astrology