घर लेते वक़्त सभी के मन में ये बात रहती है की इसका मुख्य द्वार कैसा है. वास्तु में मेन गेट को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. जानते है घर का में गेट किस दिशा अच्छा होता है
घर के कौन से द्वार शुभ और कोण से अशुभ
पूर्व दिशा - उत्तर-पूर्व (+), पूर्व मध्य (+), पूर्व-दक्षिण (-)
उत्तर दिशा - उत्तर-पूर्व (+), उत्तर मध्य (+), उत्तर-पश्चिम (-)
पश्चिम दिशा - उत्तर-पश्चिम (+), पश्चिम-मध्य (+), पश्चिम-दक्षिण (-)
दक्षिण दिशा - पश्चिम-दक्षिण (-), दक्षिण मध्य (+), दक्षिण-पूर्व (+)
किसी भी दिशा के मध्य में मेन गेट ठीक रहता है. सभी दिशाओं में सबसे ज्यादा अशुभ फल नैऋत्य (दक्षिण पश्चिम दोनों तरफ) देता है.
दरवाजा बनाने की यही विधि घर के अन्य कमरे बनाने में प्रयोग होती है अर्थात यदि किसी कमरे का गेट दक्षिण पश्चिम में होगा तो उसमे रहने वाला इंसान सबसे ज्यादा परेशान रहेगा।
अब यदि आपका में गेट गलत दिशा में है तो उसके उपाय जान लीजिये
१. आप गलत मैन गेट के ऊपर बगुआ मिरर (convex mirror) लगा सकते है. जबकि अगर आपकी एंट्रेंस सही दिशा में है तो कॉनकेव (concave mirror ) लगाना चाहिए
२ दक्षिण और पश्चिम की गलत गेट पर ताम्बे के सिक्के या चकोर टुकड़ा लगाना चाहिए हेल्थ टिप्स
३ द्वार पर स्वस्तिक या त्रिशक्ति यन्त्र लगाना अच्छे फल देता है.
४ दक्षिण और पश्चिम के दरवाजों पर गाड़ा रंग जैसे महरून, ब्राउन, काला रंग करवाना चाहिए जबकि पूर्व और उत्तर के दरवाजों पर हलके रंग का प्रयोग करना चाहिए। वास्तु टिप्स बैडरूम के लिए
५ पूर्व व् उत्तर की गलत एंट्रेंस के लिए विंड चाइम (5 or 7 rod) का
प्रयोग करना चाहिए।
६. यदि एक द्वार अशुभ है तो घर में दूसरा द्वार सही दिशा में बनवाने से
ये दोष का प्रभाव बहुत कम हो जाता है.
Comments
Post a Comment