दक्षिण मुखी प्लाट को ज्योतिष व् वास्तु शास्त्र अशुभ माना जाता है, जबकि असलियत में ऐसा कुछ नहीं है ये केवल भ्रांति है. कुछ लोग दक्षिणमुखी प्लाट लेने डरते है यहाँ तक की बिल्डर्स भी दक्षिण मुखी प्लॉट्स के कम दाम लगाते है. हम आपको बता दे की दक्षिण मुखी मकान कोई तरह का दोष या अशुभ नही होता।
south facing plot vastu myth
अन्य दिशाओ के अलावा दक्षिण मुखी प्लाट का निर्माण करवाते समय हमें कुछ सावधानियां अधिक रखनी पड़ती है.क्युंकि दक्षिण मुखी प्लाट पर थोड़ा सा गलत निर्माण का खामियाज़ा हमें भुगतना पड़ सकता है. आइये हम बताते है क्या हो सकते वे दोष
vastu tips for south facing plot in hindi
- यदि आप दक्षिण मुखी प्लाट का निर्माण करवा रहे है तो मैं गेट भूलकर भी दक्षिण-पश्चिम कोने में ना बनवाये,
- किसी भी कारण से बोरिंग और सीवेज दक्षिण-पश्चिम में ना करवाए, दक्षिण-पूर्व ले.
- कुछ मकान आगे से खुले व् पीछे से बने होते है, दक्षिण मुखी प्लाट में ऐसा निर्माण न करे .
- दक्षिणमुखी प्लाट का निर्माण हमेशा सड़क से ऊपर ही करें
- ऐसे प्लाट में फ्लोर का ढलान एक सामान होने चाहिए अगर फ्लोर का ढलान दक्षिण की तरफ है तो परेशानी निश्चित ही इस घर में रहेंगी
- दक्षिण की दीवार पर खिड़कियों का निर्माण काम करें
Comments
Post a Comment