
लाल किताब में मंदिर जाने पर मनाही
जन्मकुंडली में दूसरे और बारहवें घर में शुभ ग्रह हो और आठवें और ग्यारहवें घर के ग्रह आपस में दुश्मन हो तो धरम घर में जाने से व्यक्ति को परेशानी नहीं आती।
यदि जन्मकुंडली (birth chart) में आठवे और बारहवें घर में बैठे ग्रह आपस में शत्रु हो दूसरा घर खाली हो तो मंदिर या किसी भी धरम घर (religious place) में जाने से आठवे और बारहवें घर के ग्रह आपस में टकरा जायेंगे जिससे जातक को परेशानी आ सकती है.
यदि आठवे घर या बारहवे में बैठे ग्रह आपस में मित्र हो या छठे घर में कोई उत्तम ग्रह हो और दोनों सूरत में दूसरा घर खाली हो तो मंदिर जाना या किसी भी धरम में जाना बहुत ही अच्छा साबित होता है.
Comments
Post a Comment