नार्थ-ईस्ट कट |
नार्थ-ईस्ट (ईशान कोण) ये घर का सबसे महत्वपूर्ण दिशा होती है. ये दिशा हमारी तरक्की व् आमदनी से सम्बन्ध रखती है. अगर घर के ईशान कोण में किसी भी तरह का दोष होता है उसका सीधा असर हमारी आमदनी व् हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आता है.
कभी कभी घर लेते वक़्त वास्तु का ध्यान नहीं होता। अब यदि आपने कोई ऐसा घर ले लिया जिसका नार्थ-ईस्ट (ईशान कोण ) कटा हुआ है, ऐसा वास्तु दोष बहुत ज्यादा गलत प्रभाव देता है. जिस किसी भी व्यक्ति को वास्तु ज्ञान होता है या घर कोई वास्तु विद ऐसे घर को न लेने की ही सलाह देते हैं.
लेकिन किसी दुर्भाग्यवश आपने कोई घर ऐसा ले लिया है या पहले से ही आपके पास है हम आपको कुछ बेहद प्रभावशाली उपाय बताते हैं
1. यदि आपक नार्थ-ईस्ट खुला हुआ है मतलब वहां कोई दूसरी प्रॉपर्टी नहीं है
- ईशान कोण में गेट या खिड़की का निर्माण करें
- उत्तर या पूर्व की दीवार पर एक 12 * 24 का शीशा लगाये
- इस कोने में नील या लाल रंग का प्रयोग न करें
- खिड़की पर एक 30 mm क्रिस्टल बॉल को टांग दें
2. यदि आपके नार्थ-ईस्ट में किसी और की प्रॉपर्टी है
- उत्तर या पूर्व की दीवार पर 18 * 24 का शिशा लगाये
- इस कोण में किसी भी भरी सामान को न रखे.
- इस कोने में एक छोटा सा पानी फ़व्वारा लगाएं
Comments
Post a Comment