वास्तु शास्त्र में अनेक तरह के दोष बताय गए है लेकिन उनमे से कुछ दोषों को ज्यादा महत्व दिया गया है. (5 biggest vastu dosh)
जिनके कारण घर में रहने वाले लोगों को बहुत ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है आइये जानते उसमे से 5 मुख्य दोषा कोण से जो घर में होने पर सबसे ज्यादा परशानी देते है.
1. नार्थ-ईस्ट (ईशान) - इस कोने में टॉयलेट (toilet) होना सबसे बड़ा वास्तु दोष होता है, इसके अलावा रसोईघर होना भी गलत माना गया है. इस दिशा में toilet होने से आमदनी में काफी problems आती है जबकि kitchen होने से आमदनी तो ठीक रहती है लेकिन health related issues या harmony में कमीं आ जाती है
2. कटा हुआ प्लाट - अगर किसी प्लाट का ईशान या नैऋत्य कोना कटा हुआ है ऐसे घर को भी वास्तु में मना किया जाता है.
ऐसे प्लाट में financial problems आती है और disputes बढ़ते है
3 साउथ-वेस्ट (नैऋत्य ) - इस कोने में बोरिंग या कुआँ होना वास्तु में बड़ा दोष समझा जाता है. इसके अलावा इसी दिशा से घर का मुख्या द्वार होना वास्तु में पूरी तरह वर्जित है। इस दिशा में boring होने से पुश्तैनी सम्पति समाप्त हो जाती है उसके बाद आपका जोड़ा हुआ धन खत्म हने लगता है. किसी सदस्य को बुरी लत लग सकती है.
4 ढलान (slope) - घर में फर्श का व् पानी का ढलान दक्षिण या पश्चिम की ओर होना वास्तु में दोष माना जाता है. घर में बुरा समय पीछा नही छोड़ता
5 ब्रह्मस्थान - इस कोने में कमरा या कोई पिल्लर होना वास्तु में ब्रह्मदोष से जाना जाता है. इस कोने के खराब होने से घर में positive energy का circulation रुक जाता है चाहे आपका ईशान व् नैऋत्य कोण कितना अच्छा हो कोई फायदा नही होगा
इन defects को वास्तु में सबसे major defects के रूप में जाना जाता जिनका उपाय करना बेहद जरूरी व् एक वास्तु शास्त्री के लिए सबसे मुश्किल होता है.
पूजा करने की सही दिशा
कैसे रखे दुकान में माल
Comments
Post a Comment