वास्तु में शोरूम व दुकान में माल रखने के भी कुछ नियम होते है. जिससे दुकान में बिक्री बनी रहे. जानते हैं इनके बारे में कुछ जरूरी टिप्स
vastu tips for showroom in hindi
- किसी भी बिज़नेस स्थान पर बिक्री वाला माल दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से बचना चाहिए, क्यूंकि इस कोने में आने वाली वस्तु भारी हो जाती है और उसे बेचने में परेशानी आ जाती है.
- उत्तर-पूर्व (ईशान कोण ) माल बिलकुल नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से इस कोने में भार बढ़ जायेगा जिससे इस स्थान की किसी भी तरह की तरक्की रुक जाएगी।
- इन दोनों दिशाओं के अलावा माल कही भी रखा जा सकता है लेकिन वायु तत्व होने के कारण उत्तर-पश्चिम कोना बिक्री वाले माल के लिए सबसे बढ़िया होता है.
- कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे बिक्री एकदम से रुक गयी है ऐसे में रखे माल को उसके स्थान से हिलाते रहे व स्थान की सफाई भी करते रहें।
- कच्चा माल पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है.
Comments
Post a Comment