पढ़ाई में कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने के वास्तु टिप्स
ऐसा देखा जाता है की कई बार बच्चे का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता? पड़ने के वक्त उसका ध्यान इधर
उधर हो सकता है. लेकिन ऐसा हो सकता है के कहीं न कहीं से negative energy आ रही हो। पढ़ाई में कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने, याददाश्त बढ़ाने के लिए इन साधारण वास्तु टिप्स को फॉलो करें। शायद आपकी चिंता दूर हो जाए...
vastu tips for concentration
1 . स्टडी टेबल रेग्युलर शेप का होना चाहिए। यानी टेबल आयताकार, वर्गाकार या गोलाकार होना चाहिए। टेबल का आंकार आड़ा-तिरछा होगा तो बच्चा concentrate नहीं कर पाएगा, कन्फ्यूज्ड रहेगा। टेबल के कोने कटे हुए नहीं होने चाहिए।
always face north while studying
2. उत्तरी दिशा से आने वाली ऊर्जा सकारात्मक होती है। पढ़ते समय children's का face उत्तर की ओर होना चाहिए। ऐसा करने से कॉनसन्ट्रेशन बना रहता है। इस दिशा को block न करें, घर के अंदर इस दिशा से एनर्जी को आने दें।
take a back support
३. जब आप पढ़ने के लिए बैठते हैं आपकी पीठ के पीछे दीवार होनी चाहिए। पीठ के पीछे कोई खिड़की या ओपनिंग आपको एनर्जी support तो देती है लेकिन कॉनसन्ट्रेशन भंग करती है।
circulation of energy
4. पढ़ाई करते समय बच्चे के सामने से ऊर्जा के प्रवाह में कोई बाधा नहीं पड़नी चाहिए। study table को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए। टेबल पर ही बड़ा-सा बुकशेल्फ न बनाएं।
clutter free study room
5. पुरानी किताबें, नोट्स, मेल्स, स्टेशनरी सभी स्टडी रूम से बाहर करें। रोज़ाना स्टडी रूम को साफ करने की आदत डाल लें। धूल, मिट्टी न जमने दें. books को तरीके से ही रखें।
color to be use for study
6. यलो और वॉयलेट कलर memory और कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने में मददगार होते हैं। दीवारों और टेबल-कुर्सी के लिए इन रंगों का इस्तेमाल अच्छा रहेगा। ब्लू और काले रंग से परहेज करें।
where to sit
7. पढ़ाई के लिए बैठने के लिए सबसे ठीक जगह बच्चों के लिए दक्षिण-पश्चिम (southwest-west) रहेगी।
वास्तु टिप्स बैडरूम के लिए
हेल्थ टिप्स
रसोईघर के लिए टिप्स
ऐसा देखा जाता है की कई बार बच्चे का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता? पड़ने के वक्त उसका ध्यान इधर
उधर हो सकता है. लेकिन ऐसा हो सकता है के कहीं न कहीं से negative energy आ रही हो। पढ़ाई में कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने, याददाश्त बढ़ाने के लिए इन साधारण वास्तु टिप्स को फॉलो करें। शायद आपकी चिंता दूर हो जाए...
vastu tips for concentration
1 . स्टडी टेबल रेग्युलर शेप का होना चाहिए। यानी टेबल आयताकार, वर्गाकार या गोलाकार होना चाहिए। टेबल का आंकार आड़ा-तिरछा होगा तो बच्चा concentrate नहीं कर पाएगा, कन्फ्यूज्ड रहेगा। टेबल के कोने कटे हुए नहीं होने चाहिए।
always face north while studying
2. उत्तरी दिशा से आने वाली ऊर्जा सकारात्मक होती है। पढ़ते समय children's का face उत्तर की ओर होना चाहिए। ऐसा करने से कॉनसन्ट्रेशन बना रहता है। इस दिशा को block न करें, घर के अंदर इस दिशा से एनर्जी को आने दें।
take a back support
३. जब आप पढ़ने के लिए बैठते हैं आपकी पीठ के पीछे दीवार होनी चाहिए। पीठ के पीछे कोई खिड़की या ओपनिंग आपको एनर्जी support तो देती है लेकिन कॉनसन्ट्रेशन भंग करती है।
circulation of energy
4. पढ़ाई करते समय बच्चे के सामने से ऊर्जा के प्रवाह में कोई बाधा नहीं पड़नी चाहिए। study table को दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए। टेबल पर ही बड़ा-सा बुकशेल्फ न बनाएं।
clutter free study room
5. पुरानी किताबें, नोट्स, मेल्स, स्टेशनरी सभी स्टडी रूम से बाहर करें। रोज़ाना स्टडी रूम को साफ करने की आदत डाल लें। धूल, मिट्टी न जमने दें. books को तरीके से ही रखें।
color to be use for study
6. यलो और वॉयलेट कलर memory और कॉनसन्ट्रेशन बढ़ाने में मददगार होते हैं। दीवारों और टेबल-कुर्सी के लिए इन रंगों का इस्तेमाल अच्छा रहेगा। ब्लू और काले रंग से परहेज करें।
where to sit
7. पढ़ाई के लिए बैठने के लिए सबसे ठीक जगह बच्चों के लिए दक्षिण-पश्चिम (southwest-west) रहेगी।
वास्तु टिप्स बैडरूम के लिए
हेल्थ टिप्स
रसोईघर के लिए टिप्स
Thanks for sharing nice tips for memory loss. Herbal supplement is also effective for sharp mind and concentration. visit http://www.hashmidawakhana.org/memory-enhancement-capsule.html
ReplyDelete