शयन कक्ष (bedroom) के लिए वास्तु, vastu for bedroom in hindi.
पलंग के पीछे मजबूत दीवार होनी चाहिए। पलंग के ठीक सामने दर्पण न हो, ऐसा होने से व्यक्ति अनिद्रा व बेचैनी का अनुभव करता है। यदि है तो उसे ढक कर रखें।
शयन कक्ष में ड्रेसिंग टेबल खिड़की के सामने नहीं रखें।
बेडरूम के अन्दर या बाहर कहीं भी बाण अथवा अर्द्धचन्द्राकार फर्नीचर नहीं लगवाएँ। इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य खराब रहते हैं।
बेडरूम में नीले, काले, ग्रे रंग का प्रयोग कम करना चाहिए।
बैडरूम में पानी का फव्वारा या मछलीघर का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Comments
Post a Comment