वास्तु में शोरूम व दुकान में माल रखने के भी कुछ नियम होते है. जिससे दुकान में बिक्री बनी रहे. जानते हैं इनके बारे में कुछ जरूरी टिप्स vastu tips for showroom in hindi किसी भी बिज़नेस स्थान पर बिक्री वाला माल दक्षिण-पश्चिम कोने में रखने से बचना चाहिए, क्यूंकि इस कोने में आने वाली वस्तु भारी हो जाती है और उसे बेचने में परेशानी आ जाती है. उत्तर-पूर्व (ईशान कोण ) माल बिलकुल नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से इस कोने में भार बढ़ जायेगा जिससे इस स्थान की किसी भी तरह की तरक्की रुक जाएगी। इन दोनों दिशाओं के अलावा माल कही भी रखा जा सकता है लेकिन वायु तत्व होने के कारण उत्तर-पश्चिम कोना बिक्री वाले माल के लिए सबसे बढ़िया होता है. कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे बिक्री एकदम से रुक गयी है ऐसे में रखे माल को उसके स्थान से हिलाते रहे व स्थान की सफाई भी करते रहें। कच्चा माल पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखा जा सकता है. दुकान व् शोरूम टिप्स ईशानमुखी प्लाट पर निर्माण कैसे करे नौकरी में सफलता पाने का उपाय सुखी व...
ocean of vastu shastra and astrology